Bihar BCECEB Senior Resident/ Tutor Phase-III Merit List 2024
Post Date:
12:04 pm
Bihar Combined Enterance Competetive Examination Board (BCECEB) , ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर Senior Resident/ Tutor Phase-III पद की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Bihar BCECEB द्वारा यह भर्ती 273 पदों के लिए निकाली गयी है। जिसके लिए आवेदन फॉर्म 26 नवंबर 2024 तक भरे जाएंगे। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनके लिए Bihar BCECEB Senior Resident/ Tutor Phase-III भर्ती से जुडी तमाम जानकारी और आवेदन करने का लिंक नीचे इम्पोर्टेन्ट लिंक सेक्शन में दिया गया है।
वो सभी Candidates जिन्होंने भारत के किसी भी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Post Graduation की परीक्षा पास की हो ((अभ्यर्थियों की कमी की स्थिति में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा होगी), वो इस भर्ती के लिये आवेदन कर सकते है।
नोट : सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर के 40% पद बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के सदस्यों से भरे जाएंगे तथा 40% पद राज्य द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों से स्नातकोत्तर उपाधि (रेजीडेंसी स्कीम के तहत) प्राप्त डॉक्टरों से भरे जाएंगे तथा शेष 20% पद राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त संस्थानों से स्नातकोत्तर उपाधि (रेजीडेंसी स्कीम के तहत) प्राप्त डॉक्टरों से भरे जाएंगे।
सभी अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
जो भी इच्छुक उम्मीदवार Bihar BCECEB Senior Resident/ Tutor Phase-III पद के लिए आवेदन करना चाहते है वो 26 नवंबर 2024 से पहले नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते है या Bihar BCECEB की Official Website से Online माध्यम से Apply कर सकते हैं।
Mode Of Selection
Online Exam / Written Exam (ऑनलाइन परीक्षा / लिखित परीक्षा)
प्रश्न. Bihar BCECEB Senior Resident/ Tutor Phase-III भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा?
उत्तर. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 नवम्बर 2024 से शुरू हो चुके हैं।
प्रश्न. Bihar BCECEB Senior Resident/ Tutor Phase-III भर्ती 2024 की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2024 है।
प्रश्न. Bihar BCECEB Senior Resident/ Tutor Phase-III भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा क्या है?
उत्तर. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु Bihar BCECEB के नियमों के अनुसार है, पदानुसार आयु की जानकारी आधिकारिक सूचना में देखें।
प्रश्न. Bihar BCECEB Senior Resident/ Tutor Phase-III भर्ती 2024 के लिए योग्यता क्या है?
उत्तर. वो सभी Candidates जिन्होंने भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा Post Graduation की परीक्षा पास की है, वो इस भर्ती के लिये आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक जानकारी पूरी तरह से अवस्य पढ़ें।
प्रश्न. Bihar BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
उत्तर. Bihar BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/
Disclaimer: Information regarding any exam form , results/marks, answer key are published on this website are provided just for the immediate information of the examinees and should not be considered as a legal document. While every effort has been made by sarkariresult team to ensure the accuracy of the information provided which includes official links, we are not responsible for any inadvertent errors that may appear in the examination results/marks, answer key or time table/admission dates. Additionally, we disclaim any liability for any loss or damage caused by any shortcomings, defects, or inaccuracies in the information available on this website. In case of any correction is needed feel free to contact us through contact us page.